दिल्ली विधानसभा में एनपीआर की प्रक्रिया के कार्यान्वयन के खिलाफ प्रस्ताव पारित, जमकर हुआ हंगामा

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) गणना की प्रक्रिया के कार्यान्वयन के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि मैं केंद्र से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक राजिस्टर को वापस लेने का आग्रह करता हूं।


केजरीवाल ने विधानसभा में सवाल किया कि मेरे, मेरे पत्नी, मेरे पूरे कैबिनेट के पास नागरिकता साबित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। क्या हमें निरोध केंद्र भेजा जाएगा? मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों से कहा कि वे दिखाएं कि क्या उनके पास सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र हैं?

केजरीवाल ने विधानसभा में विधायकों से कहा कि यदि उनके पास जन्म प्रमाण पत्र हैं, तो वे हाथ उठाएं। इसके बाद दिल्ली विधानसभा के 70 सदस्यों में से केवल नौ विधायकों ने हाथ उठाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि सदन में 61 सदस्यों के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं हैं। क्या उन्हें निरोध केंद्र भेजा जाएगा?

आतिशी ने कहा- सब दहशत में हैं

आतिशी ने सदन में कहा कि एनआरसी और एनपीआर को लेकर पूरे देश में दहशत और हाहाकार मचा हुआ है। सदन में मौजूद आधे से ज्यादा सदस्यों के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं होगा। 100 फीसदी जन्म प्रमाण पत्रों पर माता-पिता का नाम नहीं होगा। 

उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर पूरा देश एटीएम में लाइन पर आ गया था। अब नागरिकता साबित करने दिखाने के लिओ लोगों को सड़क पर आना पड़ेगा लाइन लगानी पड़ेगी। कागज नही होगा तो बिना कुछ पूछे डिटेंशन सेंटर में पहुंचा दिया जाएगा। इससे सभी धर्मो के लोगों में दहशत है।  

गोपाल राय ने भी भाजपा पर बोला हमला 

गोपाल राय ने सदन में कहा कि देश के अंदर एनपीआर को लेकर अलग-अलग राय है। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और गृह मंत्रालय से अलग-अलग बयान आ रहे हैं। हमारा देश लंबे समय तक ब्रिटिश शासन का गुलाम रहा है। हर समाज और तबके, पुरुष व महिलाओं ने आजादी के लिए कुबारनी दी है। भारत का नागरिक कौन होगा, उसकी क्या प्रक्रिया होगी इसके लिए कानून बना है। एनपीआर की प्रक्रिया और आने वाले एनआरसी को लेकर लोगों के दिमाग में दहशत और डर है। 

विजेंद्र गुप्ता के बयान पर मचा बवाल

दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। सदन में दिल्ली हिंसा पर बोलते हुए भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों में आम आदमी पार्टी शामिल है। इसपर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए। हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।