गढ़वाल विवि के एक आदेश से डीएवी कॉलेज भारी असमंजस में है। दरअसल, गढ़वाल विवि ने आदेश जारी किया है कि सभी छात्रों के इंटरनल एग्जाम ऑनलाइन कराएं और 30 अप्रैल तक विवि में मार्क्स भेज दें।
विवि ने मार्क्स वेबसाइट के माध्यम से अपलोड करने को कहा है। डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय सक्सेना ने कहा कि कॉलेज प्रशासन के पास ऐसी कोई सुविधा नहीं है, जिससे एक साथ इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के इंटरनल एग्जाम कराए जा सकें।
उन्होंने गढ़वाल विवि से मांग की है कि फिलहाल या तो इंटरनल एग्जाम को स्थगित किया जाए या फिर इसका कोई और विकल्प तैयार किया जाए।