मुख्यालय को छोड़ घर पहुंचे शिक्षक फंसे, अब ड्यूटी स्थल पहुंचने में हो रही परेशानी

उत्तराखंड शिक्षा विभाग की ओर से लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों को निर्देश दिए गए थे कि कोई भी शिक्षक मुख्यालय एवं जिले से बाहर नहीं जाएगा। आपातकालीन स्थिति में विभाग को उनकी जरूरत पड़ सकती है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षक लॉकडाउन के दौरान मुख्यालय एवं जनपद को छोड़कर अपने घर दूसरे जनपदों में पहुंच गए।


प्रशासन की ओर से अब इन शिक्षकों की सामुदायिक निगरानी मे ड्यूटी लगा दी गई है, लेकिन दूसरे जनपदों में होने की वजह से शिक्षक ड्यूटी स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। प्रदेश के पर्वतीय जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ उत्तरकाशी, पौड़ी, बागेश्वर, अल्मोड़ा आदि में तैनात कई शिक्षक लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने की वजह से अपने देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर स्थित घरों में पहुंच गए।

अब इन शिक्षकों की अन्य कर्मचारियों के साथ सामुदायिक निगरानी में ड्यूटी लगा दी गई है। इसके चलते कई शिक्षक ड्यूटी स्थल नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस पर अपर निदेशक बेसिक शिक्षा वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शिक्षकों को लॉकडाउन के दौरान जिस जिले में उनकी ड्यूटी है, उसे छोड़कर नहीं जाना चाहिए था। किसी कारण यदि वे अपने घर पहुंच भी गए हैं तो उन्हें स्थानीय प्रशासन से संपर्क करना चाहिए ताकि इस तरह के शिक्षकों के लिए कोई व्यवस्था की जा सके।


Popular posts
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि आईपीएल का एक भी मैच दिल्ली में नहीं होगा। सिसोदिया ने ये भी कहा कि सभी बड़े आयोजन, वार्ताएं और खेल आयोजनों पर अगले नोटिस तक दिल्ली में बैन लगाया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली के सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। इसकी घोषणा खुद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की जिनके साथ प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हमने तय किया है कि दिल्ली में होने वाले आईपीएल मैच पर बैन लगाएंगे, जहां लोग हजारों की संख्या में जुटते हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों को इकट्ठा होने से रोकना जरूरी है। इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि सभी होटलों और अन्य संस्थाओं के स्विमिंग पूलों को भी बंद किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए सभी सिनेमा घर, स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिये थे। हालांकि इनमें वे स्कूल शामिल नहीं हैं जहां परीक्षाएं हो रही हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आदेश जारी करते हुए कहा था, 'स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, विश्वविद्यालयों, निजी कोचिंग सेंटरों और ट्यूशन सेंटरों समेत सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे। हालांकि वे संस्थान खुले रहेंगे जहां परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं।' जेएनयू कैंपस में सभी गतिविधियां 31 मार्च तक स्थगित कोरोना के खतरे को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने फैसला लिया है कि कैंपस में होने वाले सभी लेक्चर, कक्षा में प्रस्तुति और परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी। 31 मार्च तक कैंपस में होने वाले सभी तरह के सेमिनार, वार्ताएं और कार्यशाला स्थगित रहेंगे। जामिया में 31 मार्च तक सभी सामूहिक गतिविधियां स्थगित जेएनयू के साथ ही जामिया में भी सभी तरह के सामूहिक वाद-विवाद, कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। साथ ही एसेसमेंट क्लास ऑनलाइन होंगी और परीक्षाएं तय समय से होंगी। दिल्ली की अदालतों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय को पत्र के जरिए भेजी याचिका में कोरोना वायरस को उसके परिसर तथा राष्ट्रीय राजधानी में सभी जिला अदालतों में फैलने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने का अनुरोध किया गया है। एक वकील मोहित कुमार गुप्ता द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 विषाणु अत्यधिक संक्रामक है और यह एक बार में एक से अधिक लोगों को संक्रमित कर सकता है जिसका अभी कोई टीका भी उपलब्ध नहीं है। अगर यह अदालतों में फैलता है तो 'आम आदमी के लिए न्यायिक व्यवस्था असल में पहुंच से बाहर हो जाएगी।’
सरकार ने ली राहत की सांस, सभी जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, संक्रमितों की दर राष्ट्रीय औसत से कम
गायकी के नए सितारे विक्की शर्मा ने साझा किया अपने पहले गीत का सफर, बोले- गाना मेरा जुनून है
राशन की दुकान पर नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो पुलिस ने दुकानदारों को किया अरेस्ट